Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsYouth Assaulted in Haldwani Wine Shop Four Named in FIR

वाइन शॉप में युवक से मारपीट करने वालों पर मुकदमा

हल्द्वानी के तिकोनिया वाइन शॉप में दो युवकों से मारपीट हुई। बरेली निवासी गौरव नेगी ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें चार युवकों को नामजद किया गया। आरोपियों ने वाइन शॉप में घुसकर हमला किया और भोटिया पड़ाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 29 Sep 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

- तिकोनिया वाइन शॉप में घुसकर दो युवकों से की थी मारपीट - भोटिया पड़ाव चौकी के पास कार से कुचलने का भी प्रयास

- बरेली निवासी युवक की तहरीर पर चार आरोपी किए नामजद

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता

शुक्रवार रात तिकोनिया स्थित वाइन शॉप में घुसकर युवकों से मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आदित्य नेगी, धीरज बिष्ट, दीपक पंचवाल और रवींद्र रावत को नामजद किया है।

बरेली रोड स्थित वसुंधरा कॉलोनी निवासी गौरव नेगी ने तहरीर में बताया था कि शुक्रवार रात तिकोनिया चौराहे पर उनकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। आदित्य नेगी, धीरज बिष्ट, दीपक पंचवाल और रवींद्र रावत व उनके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बचने के लिए वह वहां संचालित वाइन शॉप में घुसे, तो आरोपियों ने दुकान में घुसकर मारपीट की। जब भोटिया पड़ाव चौकी से बाहर निकल रहे थे, तब कार से कुचलने की कोशिश की। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी आदित्य नेगी, धीरज बिष्ट, दीपक पंचवाल और रवींद्र रावत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें