नैनीताल बस स्टेशन का स्वामित्व नहीं मिलने पर रोडवेज संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
-रोडवेज के पांच संगठनों के एक संयुक्त मोर्चा ने दिया मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन -नैनीताल
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल बस अड्डे का स्वामित्व उत्तराखंड परिवहन निगम के अधीन लेने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को मंडलीय प्रबंधक कुमाऊं क्षेत्र को ज्ञापन दिया। मोर्चा ने कार्रवाई शुरू न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि 25 जून 2022 को तत्कालीन प्रबंध निदेशक ने नैनीताल बस स्टेशन को सौंदर्यकरण के लिए जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल को सशर्त दिया था। इसमें कहा गया था कि सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने के बाद नैनीताल परिवहन निगम स्टेशन भवन का पूरा स्वामित्व उत्तराखंड परिवहन निगम का होगा। मगर निर्माण के बाद इस स्टेशन परिसर को छह अलग-अलग विभागों को बांट दिया गया है। बीते 8 जुलाई को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बाद डीएम से इस संबंध में वार्ता भी हुई। तब डीएम ने कहा कि परिवहन निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्टेशन का रूप बदलकर दुकानों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के रूप में किया गया है। साथ ही निगम को बस स्टेशन एक ही शर्त पर दिए जाने की बात कही। इसमें कहा कि स्टेशन भवन में परिवहन निगम ऑफिस और संचालन का कार्य करने का शपथ पत्र देगा। किसी भी दुकान के लिए टेंडर नहीं निकाला जाएगा।
उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा ने इसका विरोध किया है। मोर्चा ने परिवहन निगम से बस स्टेशन का स्वामित्व लेने की मांग की है। साथ ही ऐसा न करने पर आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आन सिंह जीना, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से रघुवीर चौधरी, उत्तराखंड रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन से गोविंद जोशी, उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ से नवनीत कपिल, एससी-एसटी श्रमिक संघ से जीवन चंद्र आर्या मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।