Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीUttarakhand Roadways Employees Protest in Haldwani for 10-Point Demands

काठगोदाम के रोडवेज कर्मियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम डिपो के कर्मचारियों ने सोमवार को 10

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 2 Sep 2024 06:24 PM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम डिपो के कर्मचारियों ने सोमवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्द्वानी बस अड्डे पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को दोपहर में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम डिपो की बैठक हल्द्वानी बस अड्डा स्थित हल्द्वानी डिपो कार्यालय में हुई। काठगोदाम में बस अड्डा निर्माण कार्य के कारण यह बैठक हल्द्वानी डिपो कार्यालय में की गई। निगम कर्मचारियों ने विशेष श्रेणी, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं करने पर नाराजगी जतायी। साथ ही ईएसई- गोल्डन कार्ड का सभी कर्मचारियों को लाभ देने की मांग की। संगठन सदस्यों ने कहा कि काठगोदाम में हिल डिपो के निर्माण के कारण ऑफिस हल्द्वानी में शिफ्ट किया गया है। मगर समय संचालन कक्ष काठगोदाम में बना हुआ है। जबकि वहां निर्माण कार्य के चलते परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने समय संचालन कक्ष हल्द्वानी में शिफ्ट करने की मांग की। कहा कि परिचालक हाजरी रजिस्टर में भी अनियमितता की जा रही है। साथ ही कार्यशाला में वाहन स्पेयर पार्ट्स के अभाव में एक महीने से खड़ी बसों को सही करने, समय संचालन कक्ष में कर्मचारियों के साथ भेदभाव नीति को दूर करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने काठगोदाम डिपो में पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था, अनुबंधित सीएनजी और वॉल्वो बसों में काम कर रहे चालक को मुख्यायल के निर्देशानुसार वर्दी देने, सत्यापन कराने, समय संचालन कक्ष में परिचालकों से ड्यूटी न लेने, डिपो में वाहन की सफाई-धुलाई करवाने, कर्मचारियों के पूर्व के देयकों का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है।

बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, शाखा अध्यक्ष मनोज भट्ट, शाखा मंत्री सूरज बाबू, किशोरी लाल, आनंद बिष्ट, रेहान अली, गर्वित तिवारी, कैलाश कांडपाल, निर्मल जोशी, रंजीत सिंह, बिशन राम, अजय श्रीवास्तव, यशपाल सिंह, संदीप बिष्ट, शिव कुमार, सुखजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक कुमार, वाईपी काम्टे, जयद्रथ सिंह, अजय कुमार, अनिल तिवाड़ी, कमल बिष्ट, प्रदीप शर्मा, इकबाल अहमद, अब्दुल, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें