Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीTourists Flock During Holidays Causing Long Traffic Jams in Kathgodam Police Struggle to Manage

लंबे वीकेंड में पर्यटन सीजन जैसा जाम, राहगीर परेशान

--फोटो-- - 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक की छुट्टियां, खूब आ रहे पर्यटक

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 17 Aug 2024 03:09 PM
share Share

- 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक की छुट्टियों पर खूब आ रहे पर्यटक - काठगोदाम में लंबे जाम से जूझ रहे राहगीर, पुलिस के छूटे पसीने

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। काठगोदाम क्षेत्र में जाम की स्थिति इन दिनों पर्यटन सीजन की तरह हो गई है। गाड़ियों की लंबी कतारें इसकी पुष्टि कर रही हैं। शनिवार को भुजियाघाट से लेकर हल्द्वानी तक कई किलोमीटर जाम लगा रहा। वहीं दो दिन पहले गुरुवार (स्वतंत्रता दिवस) के दिन तो हालात ऐसे हो गए थे कि सीओ सिटी को खुद नरीमन तिराहे पर खड़े होकर हालात संभालने पड़े थे। इसका कारण सोमवार तक चलने वाली लंबी छुट्टियां हैं। बड़ी संख्या में लोग रक्षाबंधन के चलते अपने घरों को तो लौट ही रहे हैं लेकिन दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भी इस बीच एकाएक संख्या बढ़ गई है। इधर, पुलिस शनिवार को वीआईपी मूवमेंट के चलते मुखानी क्षेत्र की सड़कों पर भी लोगों को जाम से जूझना पड़ गया। कार्यक्रम के चलते काफिले में शामिल वीआईपी और सुरक्षा में लगी गाड़ियां सड़क पर ही पार्क हुईं। इसके चलते लंबा जाम बार-बार लगता रहा। इधर, काठगोदाम में लंबे जाम के चलते कई पर्यटकों की ट्रेन भी छूट गई। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि वीकेंड और लंबी छट्टियों के चलते वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया है। इस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। कहा कि पुलिस, यातायात कर्मी और सीपीयू सभी की तैनाती यातायात सुचारू करने के लिए लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें