Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीProtest Against Water Bill Hikes and Supply Issues in Haldwani

पानी के मीटर से दो माह का बिल 35 हजार तक आ रहा

- जल निगम कार्यालय मे धरना देकर समाधान करने की उठाई मांग हल्द्वानी,

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 18 Sep 2024 02:44 PM
share Share

-चार वार्डों के लोगों ने जल निगम के गौजाजाली स्थित दफ्तर पर दिया धरना -अधिशासी अभियंता से कहा, बिल बेहिसाब और पानी की दिक्कत जस की तस

हल्द्वानी, संवाददाता। पानी का बिल उपयोग से ज्यादा आने के विरोध में बुधवार को परेशान लोगों ने गौजाजाली में जल निगम कार्यालय में धरना दिया। लोगों ने इस मौके पर कहा कि बरेली रोड के वार्ड 57, 58, 59 और 60 में पिछले दस दिनों से पेयजल का संकट बना हुआ है। लाइनों से लगातार पानी लीकेज होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब विभाग ने उपभोक्ताओं को दो माह के 10 हजार से 35 हजार रुपये तक के बिल भेज दिए हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इसका जल्द समाधान नहीं किए जाने पर विभाग के खिलाफ वृहद आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई।

जल निगम ने बरेली रोड क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के तहत पेयजल योजनाओं का निर्माण किया है। इसके शुरू होने के बाद घरों मे पानी के मीटर लगाए गए हैं। अब मीटर रीडिंग के अनुसार विभाग पानी के बिल भेज रहा है। यही बिल लोगों की परेशानी का कारण बन गए हैं। दो माह का 35 हजार तक का बिल मिलने पर बुधवार को क्षेत्र के निवर्तमान पार्षदों के साथ स्थानीय लोगों ने गौजाजाली में जल निगम कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचीं अधिशासी अभियंता ज्योति पालनी को क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नई पेयजल योजना शुरू होने के बाद भी कई कॉलोनियों में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। वहीं विभाग घरेलू उपयोग से ज्यादा के पानी के बिल भेज रहा है। इससे लोगों को आर्थिक चोट पहुंच रही है। लोगों ने कहा कि पानी की कमी से प्रभावित क्षेत्रों मे विभाग के टैंकर नहीं भेजे जाने से लोग पैसा खर्च कर प्राइवेट टैंकर मंगाने के लिए मजबूर हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद मनोज जोशी, रईस अहमद, मनोज मठपाल, दिनेश सिंह सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें