दिल्ली विश्वविधालय के प्रो. टंडन ने ली पीएचडी मौखिक परीक्षा
नैनीताल के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में विजय कुमार ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। उनके शोध का विषय 'खोखन वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की वनस्पति विविधता का मूल्यांकन और संरक्षण' था।...
नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में विजय कुमार ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। दिल्ली विवि के प्रो. राजेश टंडन एक्सपर्ट के तौर पर शामिल हुए।विजय ने अपना शोध फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज डॉ. एसएस सामंत (पूर्व निदेशक एचएफआरई शिमला), प्रो. एमिरेट्स और निदेशक विजिटिंग प्रो. ललित तिवारी के निर्देशन में पूर्ण किया।उनका शोध 'असेसमेंट वैल्यूएशन एंड कंजरवेशन प्रायोरिटेशनोफ फ्लोरिस्टिक डायवर्सिटी आफ खोखन वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी इन हिमाचल प्रदेश नॉर्थ वेस्टर्न हिमालय' विषय प. आधारित रहा। मौखिक परीक्षा के बाद प्रो. राजेश टंडन ने हर्बेरियम एवं बोटेनिकल गार्डन देखा। प्रो. एसएस बरगली, प्रो. किरण बरगली, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. कपिल खुल्बे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।