एक साल से जारी युद्ध और जनसंहार बंद करे इजराइल
हल्द्वानी में भाकपा माले ने गाजा में इजरायल के जनसंहार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। नेताओं ने इजरायल के हमलों की निंदा की और भारत की विदेश नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ इस अपराध...
हल्द्वानी। गाजा में इजरायल द्वारा जारी जनसंहार के विरोध में फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता में राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाकपा माले ने सोमवार को बुध पार्क हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन किया गया।
माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन राजा बहुगुणा ने कहा कि, गाज़ा पर चल रहे इजराइली हमले का एक साल पूरा हो गया है। विश्व के अधिकांश देशों के विरोध के बावजूद निहत्थी जनता के विरुद्ध एकतरफा युद्ध जारी है जिसमें अमेरिकी साम्राज्यवादी धुरी के देश लगातार हथियार और गोलाबारूद सप्लाई कर रहे हैं, और भारत समेत कई देश इसमें इजराइल के पक्ष में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से भारत ने हमेशा एक स्वतंत्र, प्रगतिशील एवम गुटनिरपेक्ष विदेश नीति जिसमें विश्व शांति, युद्ध विरोध व सभी राष्ट्रों की संप्रभुता की रक्षा व आजादी प्रमुख तत्व हैं, को अपनाया है। आज क्यों मोदी सरकार आततायी, हमलावर युद्ध अपराधी इजराइल के साथ खड़ी है? हमें युद्धोन्माद और निर्दोष लोगों के जनसंहार का साथ हरगिज नहीं देना चाहिए।
ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा ने कहा कि करीब बाईस लाख आबादी वाले गाज़ा में 40,000 नागरिक, ज्यादातर बच्चे और महिलाएं, मारे जा चुके हैं। लेकिन गैरसरकारी सूत्रों के अनुसार वहां कम से कम 125000 मौतें हुई होंगी।
अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष जीआर टम्टा ने कहा कि, हमारे देश को मानवता के प्रति हो रहे इस गंभीर अपराध में इजराइल का साथ हरगिज नहीं देना चाहिए। माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, हमें इजराइली आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो कर मानवता और विश्व शांति के पक्ष में फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता दिखानी चाहिए। मूल निवासी संगठन के सुंदर लाल बौद्ध, क्रालोस के मुकेश भंडारी, आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की सायमा सिद्दकी, एडवोकेट राजेंद्र सिंह कुटियाल, एम एस मलिक, प्रकाश, अमित कोहली, शंकर लाल, देवेन्द्र कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।