सड़क चौड़ीकरण के चलते हाट बाजार की दुकानें हटी
दिक्कत :: - 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के रोजगार पर संकट - सीजन में दुकानों का स्थान तय न होने से बढ़ेंगी मुश्किलें - हाट बाजार के स्थान पर लोनिव

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण कार्य के चलते नगर पालिका के समीप के पार्क में लगने वाली हाट बाजार की दुकानों को हटा दिया गया है। इसकी जगह लोनिवि द्वारा अस्थायी गोदाम बनाया गया है। जिसमें निर्माण सामग्री को रखने और मजदूरों के रहने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में हाट बाजार की कमाई से घर बार चलाने वाली महिलाओं के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। हाट बाजार में वीकेंड में तीन दिन स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने उत्पादों की दुकानें लगाती हैं। 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं यहां कारोबार करती हैं। लेकिन अस्थायी गोदाम बनाए जाने के कारण हाट बाजार से दुकानें हटा दी गई हैं। हाट बाजार लगाने के लिए स्थान तय न होने से महिलाएं परेशान हैं। नैनीताल में क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के समय में कारोबार बेहद अच्छा रहता है। लेकिन हाट बाजार की महिलाओं को कारोबार करने को जगह ही नहीं मिल रही है। स्वयं सहायता समूह की रेखा ने बताया कि बीते शुक्रवार की दोपहर को हाट बाजार से दुकानें हटवा दी गई थी। किरन जोशी ने बताया कि इस वर्ष कारोबार बेहद अच्छा चल रहा था, लेकिन दुकानें हटाने के बाद से उनके सामने कारोबार चलाने की दिक्कत पैदा हो गईहै। इधर, पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि हाट बाजार को पर्यटन विभाग से विलोपित कर शहरी विकास विभाग को देने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।