Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीIIT Experts to Revamp Gaula Bridge Approach Road After Heavy Rain Damage

आईआईटी विशेषज्ञ की राय के मुताबिक होगा गौलापुल में सुधार

- आईआईटी विशेषज्ञों की टीम ने किया गौला पुल का निरीक्षण - मौके पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 18 Sep 2024 01:59 PM
share Share

हल्द्वानी, संवाददाता। गौला पुल की एप्रोच रोड का सुधारीकरण आईआईटी के विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को आईआईटी और एनएचएआई की संयुक्त टीम ने पुल का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों ने विभागीय अभियंताओं से भी इनपुट भी लिए। अब आईटीआईटी विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर एनएचएआई पुल की एप्रोच रोड का काम कराएगा।

बीते शुक्रवार तेज बारिश के दौरान गौला नदी तेज उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर 75 हजार क्यूसेक से ज्यादा पहुंचने पर नदी ने तटों पर कटाव शुरू कर दिया। जिससे हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर बने गौलापुल की एप्रोच रोड का एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया। इसके बाद प्रशासन ने गौलापुल पर आवागमन अनश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते अब तक एप्रोच रोड की मरम्मत का काम नहीं किया जा सका। हालांकि अब नदी में पानी कम होने पर इसके सुधारीकरण की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को आईआईटी के विशेषज्ञों ने विभागीय टीम के साथ गौला पुल के पास क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों ने रोड के सुधारीकरण के लिए एनएचएआई के इंजीनियरों से लंबा मंथन किया। टीम ने पुल के नीचे से लेकर ऊपर तक निरीक्षण कर एक-एक प्वाइंट नोट किया। अब इसके आधार पर विशेषज्ञ से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर कटाव क्षेत्र मे सुधारीकरण और सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल ने बताया कि आईआईटी विशेषज्ञों से मिलने वाले फीडबैक के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें