Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीHigh Court Directs Expedited Investigation in Senior Citizen s Cyber Fraud Case

एसएसपी यूएस नगर को जांच में तेजी के निर्देश

हाईकोर्ट -हाईकोर्ट में यूएस नगर निवासी सीनियर सिटीजन की याचिका पर हुई सुनवाई -11 मार्च

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 12 Aug 2024 02:49 PM
share Share

हाईकोर्ट -हाईकोर्ट में यूएस नगर निवासी सीनियर सिटीजन की याचिका पर हुई सुनवाई

-11 मार्च को हुई थी साइबर ठगी की घटना, कोर्ट ने चार माह का समय दिया

नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को इस साल मार्च में जिले के एक वरिष्ठ नागरिक के साथ हुए साइबर धोखाधड़ी के मामले की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह मामला चार माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश भी एसएसपी को दिए हैं।

जिला ऊधमसिंह नगर निवासी वरिष्ठ नागरिक यतीश पंत बीती 11 मार्च को साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गए। इस घटना में उन्हें 51.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। वरिष्ठ नागरिक पंत की तहरीर पर साइबर पुलिस स्टेशन में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी जांच में कोई प्रगति नहीं हुई तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। पंत ने कहा कि पुलिस की जांच में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने अदालत से साइबर पुलिस स्टेशन के संबंधित अधिकारी को प्रगति रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश देने का अनुरोध भी किया। यााचिकाकर्ता का कहना है कि जांच में तेजी नहीं लाए जाने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें