हल्द्वानी के खुले नाले दे रहे हादसों की ‘खुली दावत
हल्द्वानी में खुले नाले और खराब सड़कों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। मानसून के दौरान, ये नाले कई जानें ले चुके हैं। प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिससे स्थानीय लोग हर दिन खतरे में रहते हैं।...
हल्द्वानी, संवाददाता। बदहाल सड़कों के साथ ही शहर के खुले नाले भी हादसों का कारण बन रहे हैं। मानसून सीजन में विकराल रूप लेने वाले ये नाले हादसों में कई लोगों की जान तक ले चुके हैं। इसके बाद भी अभी तक जिम्मेदार विभाग इनका समाधान नहीं कर सके हैं। हालात इतने खराब हैं कि खतरे वाली जगहों पर संकेतक तक लगाना जरूरी नहीं समझा जा रहा है। ऐसे में हर दिन यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए हादसे का खतरा बना रहता है। आबादी क्षेत्र बढ़ने के साथ ही यहां खुले नाले अब शहर के बीच से गुजर रहे हैं। मानसून के दौरान इनमें पानी बढ़ने पर हर साल खतरा बना रहता है। वहीं इनके खुले होने के कारण सामान्य दिनों में भी दुर्घटना की आशंका रहती है। बरसात के दौरान सक्रिय नजर आने वाला प्रशासनिक अमला और जिम्मेदार अन्य विभाग इसके बाद इनकी ओर से मुंह फेर लेते हैं। ऐसे में सालोसाल से इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हर दिन इन नालों के बगल से गुजरने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रकसिया नाले में कहीं भी नहीं लगे संकेतक
मानसून में दमवाढूंगा से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक कहर बरपाने वाले रकसिया नाले के बगल की सड़क पर लगातार वाहन गुजरते रहते हैं। इस सड़क पर सुरक्षा के उपाय करना तो दूर कहीं भी खतरे के संकेतक तक नहीं लगाए गए हैं। जबकि नाले में पानी बढ़ने पर कई बार वाहनों के बहने की घटनाएं हो चुकी हैं। इन हालात में यह नाला हादसों को खुला निमंत्रण दे रहा है।
देवखड़ी नाला हर बार बरपाता है कहर
काठगोदाम के गायत्री विहार के पीछे से बहने वाला देवखड़ी नाला थोड़ी सी बारिश में ही कहर बरपाने लगता है। पिछली बरसात मे हाइडिल गेट के पास इस नाले में बहने से एक युवक की असमय मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों को यहां जल्द सुरक्षा प्रबंधों का आश्वासन प्रशासन ने दिया। लेकिन अभी तक धरातल पर कार्रवाई होती नहीं नजर आ रही है।
शनि बाजार बन जाता है दहशत का सबब
शनि बाजार क्षेत्र में बहने वाला नाला बारिश के दौरान पानी से लबालब भर जाता है। ऐसे में इसके बगल की सड़क और नाले में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इस मानसून सीजन में एक बच्चे की इसमें डूबने से मौत हो गई। वहीं नाले का पानी आसपास की कॉलोनियों में पहुंचने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह नाला स्थानीय लोगों के लिए दहशत का सबब है।
कलसिया का समाधान नहीं हो सका
काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाले कलसिया नाले का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। पिछले दो सालों से बारिश के दौरान कहर बरपाने वाले इस नाले के नजदीक रहने वाले लोगों को मानसून में अपने घर तक छोड़ने पड़ जाते हैं। केवल मानसून में नाले के एक हिस्से की सफाई तक कार्रवाई सीमित रहती है। स्थाई समाधान नहीं होने से क्षेत्र के लोग डर के साए में रहने को मजबूर हो गए हैं।
लोग बोले..
देवखडी नाले से लगातार खतरा बना हुआ है। मानसून के दौरान समाधान का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक अस्थाई दीवार बनाकर छोड़ दिया गया है।
-दीवान सिंह कार्की, गायत्री नगर
नाला साल भर परेशानी का कारण बना रहता है। अधिकारी लगातार समाधान का आश्वासन देते हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
-नाजिम अहमद, शनि बाजार
रकसिया नाला लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। इससे खतरे के बचाव के लिए सुरक्षा दीवार तक नहीं बनाई गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
-महेश पांडे, लालडांठ
थोड़ी बारिश में भी हम लोगों को अपने घर छोड़ने पड़ते हैं। कलसिया नाला हर साल और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। इसके लिए जल्द सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए।
-संतोष कुमार, काठगोदाम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।