Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीHaldwani Residents Begin Indefinite Protest Against Proposed Ring Road Impacting Farmers

रिंग रोड के विरोध मे ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

- गांव के बीच से सड़क बनाने का ग्रामीण कर रहे है विरोध

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 11 Sep 2024 01:30 PM
share Share

हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग रोड के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने रामलीला मैदान रामपुर रोड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने किसानों के खेत के बीच से किए जा रहे सर्वे का विरोध किया। इस दौरान आंदोलन के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए लामाचौड़ से फूलचौड़ समेत अन्य स्थानों पर रिंग रोड प्रस्तावित है। इसके लिए लोनिवि ने सर्वे शुरू कर दिया है, लेकिन सर्वे शुरू होने के साथ ही चांदनी चौक तुला, चांदनी चौक भगीरथ, गोरखपुर, चांदनी चौक घुड़दौडा, पांडे नवाड़, हरिपुर कुवंर, लालमणी, जयपुरखीमा, जयपुरबीसा, पूरनपुर के ग्रामीणों ने किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इसका विरोध शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का घेराव करने के बाद बुधवार को एक सूत्रीय मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। वक्ताओं ने कहा कि किसानों की पुश्तैनी जमीन पर सड़क बनाकर उन्हें उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। अधिकतर लोग खेती किसानी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अब विभागीय कार्रवाई से उनके सामने आर्थिक संकट आने जा रहा है। कई किसानों के घर के साथ ही पूरी जमीन रिंग रोड निर्माण की जद में आने से उनके भूमिहीन होने की आशंका बनी हुई है। कहा कि किसी भी कीमत पर अपनी जमीनों को छीनने की साजिश को पूरा नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने रिंग रोड परियोजना को कृषि भूमि से बनाने पर रद करने की मांग की। धरने में समिति के अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, ग्राम प्रधान जमन सिंह, विपिन परगाई, जगदीश कुल्याल, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, कमल बोरा, ललित मोहन जोशी, होशियार सिंह, नवीन चंद्र, कैलाश कुल्याल, केदार दत्त, पवन जोशी, दीपा रौतेला, कुसुमलता बौडाई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें