कोरोना मरीजों की संख्या में कमी अच्छे संकेत : भट्ट

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कोविड कर्फ्यू के बाद काफी राहत महसूस हो रही है। लगातार कोरोना के मरीजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 19 May 2021 01:51 PM
share Share

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कोविड कर्फ्यू के बाद काफी राहत महसूस हो रही है। लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। यह प्रदेश के लिए अच्छे संकेत हैं।

प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि अभी हमें लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। कोरोना के लक्षण तरह-तरह के हैं और वैक्सीन लगने के बावजूद सतर्कता बरतनी जरूरी है। सांसद भट्ट ने कहा कि तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए तैयारी चल रही है। तब तक काफी स्थानों पर वैक्सीनेशन हो जाएगा और नए कोविड केयर सेंटर बन जाएंगे। उन्होंने सीएसआर फंड देने वाली कम्पनियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें