Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAstrology Workshop Begins at Haldwani s Sanatan Dharma Sanskrit College

संस्कृत महाविद्यालय में पंचांग कार्यशाला का शुभारंभ

हल्द्वानी संवाददाता। भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद, चेन्नई के तत्वावधान में हल्द्वानी में शुक्रवार को त्रिदिवसीय

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 27 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद चेन्नई के तत्वावधान में श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी में पंचांग कार्यशाला शुरू हुई। शुक्रवार को तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए डॉ. गोपालदत्त त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिष विद्या एक विशाल और गहरे समुद्र की समान है। इस विधा में निरंतर अध्ययन और अभ्यास की आवश्यकता है। कार्यशाला में ज्योतिष की महत्वपूर्ण विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य प्रशिक्षक जगत प्रकाश त्रिपाठी ने पंचांग, ज्योतिष गणना, योग, मुहूर्त तथा अन्य संबंधित विषयों का प्रशिक्षण और जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि अंक ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने कहा कि ज्योतिष के कई पहलू हैं। कार्यशाला में विद्यार्थियों को ज्योतिष विज्ञान के इन पहलुओं की गहन जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अमित जोशी, मंत्री विनोद जोशी, संयोजक मनोज कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें