Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीAjay Bhatt Distributes Appointment Letters to 198 Teachers in Nainital and Udham Singh Nagar

समाज के नव निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका: अजय भट्ट

नियुक्ति पत्र बांटे: - सांसद भट्ट ने 198 अध्यापक-अध्यापिकाओं को बांटे नियुक्ति पत्र हल्द्वानी।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 4 Sep 2024 02:48 PM
share Share

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सांसद अजय भट्ट ने बुधवार को आरटीओ रोड स्थित यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के 198 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे। जिसमें नैनीताल के 42 व यूएसनगर के 156 अध्यापक व अध्यापिकाएं शामिल हैं। अब सहायक अध्यापक दोनों जिलों में अपनी सेवा देंगे।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सांसद भट्ट ने नव नियुक्त अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। कहा कि अध्यापकों पर समाज निर्माण, आने वाले पीढ़ी के बच्चों में संस्कार देने, सामाजिक बुराइयों को दूर करने व उनसे दूर रहने के लिए अच्छी शिक्षा देने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। साथ में वर्तमान में छात्रों में पनप रही नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने व इस बुराई के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यापकों की तुरंत गति से नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करने के प्रयासों की सराहना की। यूएसनगर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरेंद्र कुमार मिश्रा ने नवनियुक्त अध्यापकों को शिक्षक दिवस की एवांस शुभकामनाएं दीं। यहां पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गजराज बिष्ट, नैनीताल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हर्ष बहादुर चंद्र, यूनिवर्सल स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू जोशी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें