लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी रंगदारी, 19 साल के युवक ने रखी 2 करोड़ की मांग; गिरफ्तार
- एसएसपी पीएन मीणा ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अरुण पंजाब में एक होटल में वेटर था। लेकिन वहां उसकी नौकरी छूट जाने से वह आर्थिक तंगी में आ गया था।
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यूपी के बदायूं जिले के मूल निवासी 19 वर्षीय आरोपी ने शॉर्टकट से पैसे कमाने की नीयत से यू-ट्यूबर सौरभ को रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र भेजा था।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक, रविवार को यू-ट्यूबर सौरभ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें दो करोड़ की रंगदारी देने के लिए एक पत्र मिला है।
इसमें रकम न देने पर उन्हें और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर में बताया कि इस पत्र में करन बिश्नोई नाम के शख्स ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताकर दो करोड़ रुपये की नकद रंगदारी मांगी है।
पत्र में लिखा है कि पांच दिन के भीतर रकम ने देने पर सौरभ और उनके परिवार को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही गैंग से बात करने के लिए धमकी भरे पत्र में इंस्टाग्राम आईडी karanbishnoi5672 भी दी गई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के भीतर धमकी देने के आरोपी 19 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह, निवासी ग्राम थानपुर, थाना फैजगंज जिला बदायूं (यूपी) को सौरभ के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी स्थित आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी पीएन मीणा ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अरुण पंजाब में एक होटल में वेटर था। लेकिन वहां उसकी नौकरी छूट जाने से वह आर्थिक तंगी में आ गया था।
उसने शॉर्ट कट से पैसा कमाने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरुण ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम इन दिनों बेहद चर्चा में है। उसने सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में यह देखा था।
इसलिए उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सहारा लेकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले हल्द्वानी आकर उसने पहले सौरभ जोशी की रेकी की और फिर उसे धमकी भरा पत्र भेजा।
एसएसपी मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।