Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनWomen Empowerment Scheme Boosts Business in 95 Blocks of Uttarakhand

सशक्त बहना योजना में बहनों ने कमाए तीन करोड़ रुपये

उत्तराखंड में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना ने आत्मनिर्भर बनने में मदद की है। 37 हजार से अधिक महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं और पिछले एक साल में 318.98 लाख रुपये का कारोबार किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 16 Aug 2024 11:39 AM
share Share

10 माह में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं योजना के जरिए किया कारोबार प्रदेश के 95 ब्लॉकों में संचालित की रही है मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना

देहरादून, मुख्य संवाददाता। प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मददगार साबित हो रही है। वर्तमान में प्रदेश की करीब 37 हजार से अधिक महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं। बीते एक वर्ष में योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों ने ₹318.98 लाख का कारोबार किया है।

बता दें कि बीते वर्ष रक्षाबंधन पर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना की शुरुआत की थी। योजना का लक्ष्य महिला समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध करना है। इसके लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला समूहों की ओर से निर्मित स्थानीय उत्पादों की ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाती है, साथ ही उत्पादों के विपणन की व्यवस्था की जाती है।

स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (मार्केटिंग) रोहित सिंह ने बताया कि योजना के तहत अगस्त 2023 से जून 2024 तक प्रदेश के 95 ब्लॉकों में कुल 1428 स्टॉलों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से ₹तीन करोड़ 18 लाख 98 हजार रुपये का कारोबार किया जा चुका है। इस वर्ष भी विभाग ने प्रत्येक महीने की 25-30 तारीख के बीच ब्लॉक स्तर पर स्टॉल लगाने एवं प्रदेश में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेलों पर स्टॉल लगाकर समूहों के उत्पादों की बिक्री का निर्णय लिया है। इस वर्ष देहरादून स्थित सचिवालय में स्टॉल के माध्यम से योजना की शुरुआत की गई है। जल्द ही प्रदेश के अन्य ब्लॉकों में भी स्टॉल लगाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें