Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand s Ayurveda Expert Dr Mayaram Uniyal Receives Prestigious Dhanvantari Award from Central AYUSH Ministry

आयुष के फलक पर बिखरी उत्तराखंड की चमक

फोटो- डा. मायाराम उनियाल को प्रतिष्ठित धन्वंतरी पुरस्कार देश भर में सिर्फ तीन विशेषक्षों को

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 22 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
आयुष के फलक पर बिखरी उत्तराखंड की चमक

देहरादून। आयुष के बडे़ फलक पर उत्तराखंड की चमक बिखरी है। पहाड़ के लाल और देश के जाने-माने आयुर्वेद, जड़ी-बूटी विशेषज्ञ डा. मायाराम उनियाल को केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने प्रतिष्ठित धन्वंतरी पुरस्कार से नवाजा गया। देशभर के सिर्फ तीन विशेषज्ञों को यह पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय की तरफ से प्रकृति परीक्षण अभियान के पहले चरण में उत्तराखंड को उसके प्रयासों के लिए सराहना मिली है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में डा.उनियाल को यह पुरस्कार मिला। इसके तहत पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि दी गई है। डा.उनियाल को इससे पहले लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी दिया जा चुका है। उन्होंने आयुर्वेद, जड़ी-बूटी के क्षेत्र में कई शोध किए हैं। डा.उनियाल का कहना है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आयुष क्षेत्र ने गति पकड़ी है।

--

उत्तराखंड में डेढ़ लाख लोगों का प्रकृति परीक्षण

आयुष मंत्रालय के बेहद महत्वपूर्ण प्रकृति परीक्षण अभियान के पहले चरण में उत्तराखंड में डेढ़ लाख लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया था। इस अभियान के तहत उत्तरकाशी के महीडांडा जैसे सीमांत इलाके में स्थित आईटीबीपी की पोस्ट तक भी आयुष टीम पहुंची और जवानों का प्रकृति परीक्षण किया। राज्य समन्वयक डा. जेएन नौटियाल के अनुसार-विपरीत भौगोलिक स्थितियों के बावजूद डेढ़ लाख लोगों का उत्तराखंड में प्रकृति परीक्षण किया गया है। इसकी सराहना हुई है। उत्तराखंड समेत सभी राज्यों के समन्वयकों को मंत्रालय के स्तर पर सम्मानित किया गया है।

---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आयुष के क्षेत्र में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। देश के प्रकृति परीक्षण अभियान को पहले चरण में मिली सफलता उत्साहित करने वाली है। इससे लोगों का जीवन निरोगी व स्वस्थ होगा। मैं इस अभियान से जुडे़ समस्त लोगों और पुरस्कृत होने वाले विशेषज्ञों को हार्दिक बधाई देता हूं।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें