Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Government Offers 50 Subsidy on Electricity Bills Ahead of Kedarnath Elections

निकाय, पंचायत, केदारनाथ चुनाव से पहले चला सस्ती बिजली का बड़ा दांव

उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव से पहले बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का बड़ा फैसला लिया है। इससे राज्य की आधी आबादी को लाभ मिलेगा, और विपक्ष से महंगी बिजली का मुद्दा छीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 16 Sep 2024 01:09 PM
share Share

निकाय, पंचायत, केदारनाथ चुनाव से पहले चला सस्ती बिजली का बड़ा दांव बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देकर बड़ी आबादी को साधा

विपक्ष से छीना महंगी बिजली का मुद्दा, चुनाव में बड़े स्तर पर भुनाने की तैयारी

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

निकाय, पंचायत, केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव से पहले राज्य की धामी सरकार ने सस्ती बिजली का बड़ा दांव चल दिया है। बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देकर राज्य की करीब आधी आधी आबादी को साधने का प्रयास किया है। इसके साथ ही विपक्ष के हाथ से महंगी बिजली का मुद्दा छीन लिया है। सस्ती बिजली को अब चुनावों में बड़े स्तर पर भुनाने की तैयारी सत्ता पक्ष की ओर से की जाएगी।

पिछले कुछ समय से विपक्ष महंगी बिजली को लेकर लगातार सत्ता पक्ष की घेरेबंदी में जुटा रहा। सड़क से लेकर सदन तक महंगी बिजली पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। इन चौतरफा हमलों की काट के रूप में सरकार ने बिजली बिलों में सीधे 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ देने का ऐलान कर दिया है। 50 प्रतिशत सब्सिडी के लाभ के दायरे में भी बेहद आम लोगों को शामिल किया गया है। यही वो वर्ग है, जो मतदान में सबसे अधिक बढ़चढ़ कर भाग लेता है।

11.50 लाख की आबादी को इस दायरे में लाकर एक बड़े मतदाता वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है। ये फैसला ऐसे समय में किया गया है, जब राज्य बहुत जल्द निकाय, पंचायत समेत केदारनाथ उपचुनाव में जा रहा है। इस फैसले के जरिए सरकार ने चुनावी मुहिम का आगाज भी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें