Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand CM Pushkar Dhami Supports BJP Candidate in Jammu Kashmir Assembly Elections

जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय हुआ शुरू:धामी

सीएम ने भाजपा प्रत्याशी जीवन लाल के पक्ष में की जनसभाएं सुरक्षित व समृद्ध जम्मू

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 18 Sep 2024 10:54 AM
share Share

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के बनी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीवन लाल के समर्थन में जनसभाएं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है। सुरक्षित व समृद्ध जम्मू कश्मीर का निर्माण ही मोदी की गारंटी है। धामी ने पहली जनसभा मंजिरी पार्क और दूसरी मछेड़ी छिंज ग्राउंड में की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विकास और शांति की ओर आगे बढ़ा है। मोदी के नेतृत्व में धारा 370 को समाप्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास की नई लहर आई है। जिसका सीधा लाभ जम्मू की जनता को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या ढ़ाई गुना से ज्यादा बढ़ गई है। आतंकवाद अंतिम चरण में है, दूसरी ओर कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस जैसे दल की अलगाववाद, धारा 370 को वापस लाने के वादे हैं। कहा कि जम्मू कश्मीर को विपक्षी दलों ने 30 वर्षो से आतंकवाद और अलगाववाद की भेट चढ़ा दिया है। कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने जम्मू कश्मीर को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेला। धामी गुरुवार को भी जम्मू कश्मीर के अन्य विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।

---

लाभार्थियों से जाति व धर्म नहीं पूछा जाता

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज देश में किसी भी लाभार्थी को योजनाओं का लाभ देने से पहले उनकी जाति धर्म नहीं पूछा जाता है। जम्मू कश्मीर में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रेलवे, बिजली, हर क्षेत्र में तेजी से कार्य संचालित हो रहे हैं। केंद्र सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर बढ़ावा दे रही है जबकि नेशनल हाईवे, एक्स प्रेसवे, चिनाब ब्रिज, जोजिला टनल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल, वन्दे भारत ट्रेन, एम्स, आईआईएम, अनेक परियोजनाएं जम्मू कश्मीर में सुविधाओं को तेजी से बढ़ा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें