किरायेदार ने मकान मालिक के परिवार को दी दर्दनाक मौत, खुद जहर पीकर दी जान
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में किरायेदार ने मकान मालिक, उसकी पत्नी और पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके अलावा तीन युवतियों पर हमला कर दिया। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके...
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में किरायेदार ने मकान मालिक, उसकी पत्नी और पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके अलावा तीन युवतियों पर हमला कर दिया। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद आरोपी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली।
सहारनपुर के शारदानगर निवासी प्रताप सिंह ठाकुर (55) दस साल पहले लव्वा गांव में राज सिंह सैनी के घर में किरायेदार बनकर रहने लगा था। गुरुवार रात करीब तीन बजे प्रताप सिंह ने घर की निचली मंजिल पर कमरे में सोए राज सिंह (52) और उसके पुत्र प्रदीप (17) पर फरसे से वार कर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद ऊपरी मंजिल पर जाकर बरामदे में सोई राज सिंह की पत्नी बबली (48) पुत्री लक्ष्मी, (12) आरती (20) और साले की पुत्री शिवानी (17) निवासी बंजारेवाला पर हमला कर दिया। हमले में बबली की मौत हो गई। बाकी तीनों हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।
बरामदे के पास के कमरे में राज सिंह की सबसे बड़ी पुत्री मानसी उर्फ मांगी सोई थी। प्रताप सिंह उसकी हत्या के लिए कमरे की ओर बढ़ा लेकिन उसने कमरा बंद कर दिया। इसके बाद राज सिंह निचली मंजिल पर बने अपने कमरे में आया और जहर खाने के बाद फरसे से खुद का गला काट दिया। मांगी के शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाले उसके ताऊ सतपाल अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल लक्ष्मी, आरती और शिवानी को अस्पताल में भर्ती कराया। हत्यारे को भी पुलिस अस्पताल ले गई लेकिन उसने दम तोड़ दिया। तिहरे हत्याकांड की सूचना पर डीआईजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने बताया कि हत्यारे ने सभी लोगों पर वार किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।