Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनStrict Action Against Hospitals for Delays and Wrong Treatments under Ayushman Scheme

आयुष्मान योजना के तहत इलाज में देरी पर होगी सख्त कार्रवाई

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने जारी किए दिशा निर्देश अस्पताल

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 19 Sep 2024 11:43 AM
share Share

देहरादून। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को भर्ती करने में देरी और गलत इलाज की शिकायतों पर अब अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन की ओर से गुरुवार को यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने गुरुवार को आईटी पार्क स्थित कार्यालय में योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आयुष्मान, राज्य स्वास्थ्य योजना से जुड़े मरीजों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जाना जरूरी है क्योंकि यदि समय पर समाधान नहीं किया गया तो फिर कार्रवाई का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को इस संदर्भ में तत्काल एसओपी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत राज्य में 60 लाख के करीब कार्ड धारक हैं और ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के योजना से जुड़े होने पर इसका कड़ाई से क्रियान्वयन जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को टोल फ्री नंबर, ईमेल, फोन या किसी भी माध्यम से जो भी शिकायत मिलती है उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों के स्वभाव व गंभीरता के अनुसार उनका निस्तारण किया जाए और उसी के अनुसार जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। बैठक में निदेशक प्रशासन डा वीएस टोलिया, अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें