Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsState Employees Council Demands Pension and Benefits Similar to Police Personnel

वर्कचार्ज कर्मियों की पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान की दिक्कतें हों दूर

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सचिव वित्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें वर्कचार्ज कर्मियों की पेंशन और ग्रेच्युटी का सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत तात्कालिक लागू करने की मांग की गई। परिषद ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 5 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
वर्कचार्ज कर्मियों की पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान की दिक्कतें हों दूर

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सचिव वित्त को सौंपा ज्ञापन सभी वर्दीधारियों को पुलिस कर्मियों की तरह दी जाएं सुविधाएं देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वर्कचार्ज कर्मियों की पेंशन, ग्रेच्युटी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को तत्काल लागू करने की मांग की। पेंशन, ग्रेच्युटी भुगतान मामले में पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने पर जोर दिया। सचिव वित्त दिलीप जावलकर के साथ हुई वार्ता में परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय ने वर्कचार्ज कर्मियों के मामले को सामने रखा। कहा कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाए। पुरानी एसीपी का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। वेतन समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।

यात्रा अवकाश सुविधा की संशोधित दरें, व्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट के आदेश को लागू कराया जाए। बढ़े हुए वाहन भत्ते का लाभ दिया जाए। पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किया जाए। महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि आठवें वेतन आयोग को लेकर परिषद से भी सुझाव लिए जाएं। पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का निस्तारण किया जाए। व्यवस्था में सुधार किया जाए। सभी वर्दीधारियों को पुलिस कर्मियों की भांति सुविधाएं दी जाएं। सचिव वित्त ने आश्वासन दिया कि चरणबद्ध तरीके से मांगों का निस्तारण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें