Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsRally in Dehradun Demands Restoration of Old Pension Scheme OPS Over NPS and UPS

पुरानी पेंशन बहाली को सचिवालय कूच आज

देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रैली निकाली जाएगी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तहत कर्मचारियों का सचिवालय कूच होगा। प्रदेश भर से कर्मचारी जुटेंगे और सरकार को यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 3 Nov 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

परेड ग्राउंड से सचिवालय तक निकाली जाएगी रैली एनपीएस, यूपीएस समाप्त कर ओपीएस बहाल करने की मांग

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से सोमवार को सचिवालय कूच होगा। सचिवालय कूच के लिए प्रदेश भर से कर्मचारी देहरादून में जुटेंगे। एनपीएस, यूपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू किए जाने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं।

सचिवालय कूच की तैयारियों को अंतिम रूप देने को रविवार को मोर्चा की तहसील चौक स्थित एक होटल में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। हर हाल में पुरानी पेंशन को लागू कराया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी कर्मचारियों पर सरकार की ओर से बार बार प्रयोग किए जा रहे हैं। पहले 2005 में पुरानी पेंशन को समाप्त किया गया। उसके स्थान पर एनपीएस को लागू किया गया। अब यूपीएस का शिगूफा छोड़ा गया है।

प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन के अलावा कोई भी दूसरा विकल्प स्वीकार नहीं किया जाएगा। जब विधायक, सांसदों को बेहद कम समय के चयन पर ही पूरे जीवन पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, तो 35 साल की नौकरी वाले कर्मचारियों को क्यों पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। महामंत्री सीताराम पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश भर से कर्मचारी देहरादून पहुंच गए हैं। सोमवार को दून की सड़कों पर कर्मचारियों की उमड़ने वाली भीड़ से सरकार को स्पष्ट संदेश दिया जाएगा। साफ किया जाएगा कि पुरानी पेंशन बहाल न की गई, तो आने वाले समय में कर्मचारी परिजनों के साथ सड़कों पर उतरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें