पुरानी पेंशन बहाली को देहरादून से जंतर मंतर तक पैदल मार्च
23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन देहरादून से दिल्ली तक पैदल मार्च के रूप में होगा।...

दिल्ली में 23 मार्च को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर जताया जाएगा विरोध राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने उत्तराखंड में यूपीएस पर जताया आक्रोश
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
पुरानी पेंशन बहाली को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा 23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर एनपीएस, यूपीएस के खिलाफ विरोध जताएगा। देहरादून से दिल्ली जंतर मंतर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने बताया कि 16 मार्च को सुबह आठ बजे शहीद स्मारक देहरादून से पैदल मार्च शुरू होगा। जो देहरादून से हरिद्वार, रुड़की, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, मोदी नगर, मुरादनगर, गाजियाबाद नोएडा होते हुए 23 मार्च सुबह 10 बजे जंतर मंतर दिल्ली पहुंचेगा। पहली बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को 260 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की जाएगी।
कहा कि एक अप्रैल को केंद्र सरकार यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करने जा रही है। इसे लेकर देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों में भारी आक्रोश है। उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य में भी यूपीएस यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इससे उत्तराखंड के सभी एनपीएस कार्मिक आक्रोश में हैं। 23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर यूपीएस यूनिफाइड पेंशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। देश भर से हजारों एनपीएस कार्मिक दिल्ली जंतर मंतर पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।