Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनKedarnath Dham Prestige Protection Yatra Concludes with Call for Justice

केदारनाथ धाम में बहुमंजिला होटलों के निर्माण लगे रोक: माहरा

फोटो - कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण पूरा

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 13 Sep 2024 11:12 AM
share Share

प्रदेश कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण शुक्रवार को पूरा हो गया। इस दौरान अध्यक्ष करन माहरा केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना, जलाभिषेक कर केदारनाथ क्षेत्र के क्षेत्रपाल भैरव मंदिर में न्याय की अर्जी लगाकर यात्रा का समापन किया। उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में कुछ कथाकथित लोगों की ओर से बहुमंजिला होटलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें रोक लगनी चाहिए। इस अवसर पर माहरा ने कहा कि जो लोग आस्था के प्रतीक केदारनाथ धाम को बांटने का काम कर रहे हैं, उन्हें भी केदारबाबा सदबुद्वि दें। उन्होंने यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सफल यात्रा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अत्यधिक बरसात होने के बावजूद भी यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का जोश बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा भैरव मंदिर में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई है कि बाबा उन लोगों को सतबुद्धि दे, जिन्होंने आस्था को चोट पहुंचाते हुए हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बाबा केदार की दिल्ली पहुंचाई गई शिला को वापस लाना चाहिए। भाजपा की राज्य सरकार क्यूआर कोड के माध्यम से चंदा ले रही है। एक तरह भाजपा कह रही है कि क्यूआर कोड को बंद कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर क्यूआर कोड के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस देवभूमि की संस्कृति धरोहर को बचाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।

---

केदारनाथ जाने वाले रास्ते के बुरे हाल: शर्मा

इस दौरान सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने भी पूजा अर्चना कर बाबा केदार का अर्शीवाद लिया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ जाने वाला रास्ते के बुरे हाल हैं। दर्शनार्थियों को जाने आने में काफी कठिनाईयों का साामना करना पड़ रहा है। रास्ते में सरकार की ओर से कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।

--------

यात्रा में मुख्य रूप से ये रहे शामिल

विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, ललित फर्सवाण, सेवादल की चीफ हेमा पुरोहित, महेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप थपलियाल, शीशपाल सिहं बिष्ट, सूरज सिंह नेगी, राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला, गोदावरी थापली, पिया थापा, जगमोहन सिंह रावत, मोहित उनियाल, राकेश नेगी, राकेश राणा, दिनेश चौहान, अभिनव थापर, गिरीश पपनै, नवनीत सती आदि मुख्य रूप से यात्रा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें