वायुसेना की कार रैली का दून में हुआ जोरदार स्वागत
भारतीय वायुसेना और उत्तराखंड वार मेमोरियल ने मिलकर 7000 किलोमीटर की कार रैली का आयोजन किया। राज्यपाल ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली युवाओं को वायुसेना के प्रति आकर्षित करने और सशस्त्र...
भारतीय वायुसेना और उत्तराखंड वार मेमोरियल की संयुक्त कार रैली का मंगलवार को चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर स्वागत हुआ। वायु सैनिकों की ओर से निकाली जा रही सात हजार किलोमीटर की इस रैली को राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने दून से हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि सात हजार किलोमीटर लंबी यह कार रैली साहस का प्रतीक है। रैली की शुरुआत बीते एक अक्तूबर को नई दिल्ली से हुई है। रैली देश के युवाओं को वायुसेना के प्रति आकर्षित करने, देश में वायुसेना की उपलब्धियों की जानकारी देने व सशस्त्र सेनाओं के प्रति युवाओं में सम्मान पैदा करने के लिए की जा रही है। जिसका नेतृत्व दून निवासी विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट कर रहे हैं। रैली का 'वार रूम' नियंत्रण दिल्ली में वायुसेना साहसिक निदेशालय के प्रमुख उत्तराखंड निवासी ग्रुप कैप्टन नमित रावत कर रहे हैं। रैली में शामिल वायुसेना के अफसर और जवान मंगलवार को चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंचे। यहां आयोजित समारोह में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्यपाल को रैली टीम की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राज्यपाल ने रैली हरी झंडी दिखाते हुए इसमें शामिल प्रतिभागियों को भी बधाई दी। दून में रैली ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) का भी दौरा किया। टीम ने दून विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने छात्रों से मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों की प्रेरक कहानियां साझा कीं। रैली में ग्रुप कैप्टन विनय अग्निहोत्री, एवरेस्ट विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल अश्विनी पवार, पर्वतारोही मेजर स्वाति और अन्य 30 प्रतिभागी शामिल हैं। रैली दून से आगरा के लिए रवाना की गई। पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने बताया कि यह कार रैली सात हजार किमी की यात्रा करेगी। 17 पड़ावों और समस्त हिमालयी क्षेत्र से गुजरते हुए चीन-तिब्बत बार्डर के नजदीक तवांग में पूर्ण होगी। दून में रैली के स्वागत के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, समाजसेवी डा. एस फारूख, वायु सेना और थल सेना के वरिष्ठ अफसर, रिटायर सैन्य अफसर और जवान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।