बीएएमएस के पहले सत्र का शुभारंभ
धर्मबुद्धि और उप कुलपति डा. राजेश बहुगुणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान प्रो. अरुण त्रिपाठी ने सभी नए छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि
उत्तरांचल मेडिकल कालेज आफ आयुर्वेद एंड रिसर्च प्रेमनगर में बीएएमएस का पहला बैच शुरू हो गया। सोमवार को सौ छात्र छात्राओं के पहले सत्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डा. संजीव पांडे, उत्तरांचल विवि के अध्यक्ष डा. जितेंद्र जोशी,उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि और उप कुलपति डा. राजेश बहुगुणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान प्रो. अरुण त्रिपाठी ने सभी नए छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज से उनकी दीक्षा आरंभ हो रही है। जिस पर उन्हें पूरे ध्यान से आगे बढ़ना होगा। कालेज में सिखाई जा रही एक एक चीज को बारीकी से सीखना ही उनकी सफलता के लिए अहम होगा। इस दौरान कालेज के निदेशक डा. अमित भट्ट,डा. सतविंदर कौर,डा. बुशरा,प्रिंसिपल डा. रवि जोशी और डा. विभूति सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।