Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनGurukul Kangri University Celebrates Hindi Day with Global Perspectives and New Education Policy

जनसंचार के माध्यमों में हिंदी का प्रयोग बढ़ा

देहरादून। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के देहरादून परिसर (कन्या गुरुकुल) के हिंदी विभाग की ओर से दो दिवसीय हिंदी दिवस कार्यक्रम का शनिवार को समापन हु

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 14 Sep 2024 01:30 PM
share Share

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के देहरादून परिसर (कन्या गुरुकुल) के हिंदी विभाग की ओर से दो दिवसीय हिंदी दिवस कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। शनिवार को ‘हिंदी का वैश्विक परिदृश्य और नई शिक्षा नीति विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. निशा ने बताया कि राजभाषा के रूप में हिंदी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार इसे हीरक जयंती के रूप में मना रही है। इसलिए ये हिंदी के उत्तरोत्तर विकास को दर्शाता है। विशिष्ट वक्ता डॉ. अरविंद कुमार ने भाषा के रूप में हिंदी के भारतीय व वैश्विक परिदृश्य के साथ ही भारतीय साहित्य के वैश्विक महत्व से छात्राओं व शोधार्थियों को अवगत कराया। डॉ. अरविंद ने बताया कि आज विश्व के अनेक देशों में हिंदी न केवल अध्ययन और अध्यापन की भाषा है, बल्कि जनसंचार के माध्यमों में भी हिंदी का प्रयोग बढ़ा है। प्रो. हेमन पाठक ने छात्राओं को बताया कि वर्तमान हिंदी का ये विकास भारतीयता एवं अन्य भारतीय भाषाओं के उत्तरोत्तर विकास की ओर इंगित करता है। अतः इस विकास को और गति देने के लिए हमें हिंदी को अधिक से अधिक व्यवहार और ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में लाना होगा। कार्यक्रम में प्रो. निपुर, डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. बबिता, डॉ. अजित तोमर, डॉ. सुनील, डॉ. रचना पांडेय, डॉ. रचना चौहान, डॉ. अंजुलता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें