बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। बजरंग दल ने मसूरी में प्रदर्शन किया और कश्मीरियों के सत्यापन की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और सरकार से सर्जिकल...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से लोगों में लगातार आक्रोश बढता जा रहा है। इसी कड़ी में बजरंग दल मसूरी शाखा ने कोतवाली में ज्ञापन दिया व उसके बाद गांधी चौक तक प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता गढवाल टैरेस पर एकत्र हुए और वहां से कोतवाली गये जहां एसएसआई कृष्ण कुमार को ज्ञापन देकर मांग की कि मसूरी में व्यापार व मजदूरी कर रहे कश्मीरियों का सत्यापन करें व जिन के पास कोई आईडी नहीं है उन्हें तत्काल मसूरी से जाने को कहें। जिस पर एसएसआई कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार कश्मीरियों का सत्यापन का कार्य कर रही है व उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। वहीं जिनके पास कोई आईडी नहीं होगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक तक प्रदर्शन किया व गांधी चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप ने कहा कि पहलगाम में आंतकवादियों ने हिंदुओं को धर्म पूछ कर मारा जो कि अत्यंत निंदनीय घटना है जिससे पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने कहाकि कश्मीर सहित बंगाल में हिंदु लगातार मारे जा रहे हैं आखिर कब तक बर्दास्त करेंगे व हमले होते रहेंगे, अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाय, सरकार सर्जिकल स्ट्राइक न कर भारत सरकार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाये कि दुबारा ऐसा न हो। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जो दर्द हर हिंदू के दिल में है, इससे करारा जबाव पाकिस्तान को दिया जाय। इस इस मौके पर बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप, पालिका सभासद गीता कुमाई, आदर्श शर्मा, योगेश, सूरज, रोहित, साहिल, सागर, आकाश, कार्तिक, रितिक, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।