Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनGraphic Era Partners with Amazon to Launch India s First Future-Ready Gen AI Campus

ग्राफिक एरा बना देश का पहला जेन एआई कैंपस

ग्राफिक एरा ने अमेजन के साथ मिलकर शिक्षा को तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया है। यह देश का पहला फ्यूचर रेडी जेन एआई कैम्पस बन गया है। नए पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े विषय शामिल किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 5 Sep 2024 01:43 PM
share Share

ग्राफिक एरा ने अमेजान से हाथ मिलाकर शिक्षा को तकनीक से जोड़ने के अपने प्रयास को आगे बढ़ाया। अब ग्राफिक एरा देश का पहला और सबसे बड़ा फ्यूचर रेडी जेन एआई कैम्पस बन गया है। इसके लिए गुरुवार को ग्राफिक एरा और अमेजान के बीच करार किया गया। इस दौरान ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने कहा कि अमेजन के सहयोग से ग्राफिक एरा शिक्षा को तकनीक से जोड़ने के अपने प्रयास को आगे बढ़ाएगा। ये सह-भागेदारी छात्र-छात्राओं को नई तकनीकों से जोड़ेगी और उन्हें उद्योग जगत मे बेहतर अवसर प्राप्त करने में भी मददगार साबित होगी। डा. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटैलिजेन्स से जुड़े पांच नये विषय शुरू करेगा। इसमें तीन से पांच सेमेस्टर तक के छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रमों में फण्डामेंटल्स आफ मशीन लर्निंग, एनएलपी, डीप लर्निंग, कम्प्यूटर विजन और जनरेटिव एडवर्सरियल नेटवर्क विषय जोड़े जायेंगे। इसके लिए ग्राफिक एरा शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्रशिक्षण दे रहा है। ये कोर्स जल्द ही शुरू कर दिए जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें