उत्तराखंड में गोरखा कल्याण परिषद के गठन की मांग
देहरादून में, गोरखा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मिला। उन्होंने गोरखा कल्याण परिषद के गठन की मांग की, जिससे गोरखा समाज को राज्य सरकार में प्रतिनिधित्व मिल सके।...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक शाही के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मिला और उनसे राज्य में ‘गोरखा कल्याण परिषद गठन कर गोरखा समाज को प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व दिलवाने की मांग की।
प्रकोष्ठ की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि गोरखा समाज की लम्बित विभिन्न मांगों को राज्य सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अपने घोषणा पत्र के अनुसार राजधानी दिल्ली में गोरखा जनप्रतिनिधियों के साथ गोरखाओं की समस्याओं को लेकर गृह राज्य मंत्री संग बैठक की गई है। उससे उत्तराखंड का गोरखा समाज की आस बंधी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ‘गोरखा कल्याण परिषद का गठन होगा और समाज की समस्याओं के निराकरण का भी प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कैप्टन दिनेश प्रधान, महानगर संयोजक राजेन्द्र शाह, सह संयोजक वरुण क्षेत्री, ऋषिकेश जिला संयोजक पंडित गोविन्द प्रसाद पंथी, विकासनगर जिला संयोजक राजेश प्रधान, विजेंद्र थापा आदि कई गोरखा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।