Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनFormer Congress President Blames CM Dhami for Stopping Kedarnath Temple Construction in Delhi

सीएम के प्रभाव से रुका दिल्ली में केदारनाथ धाम का निर्माण: गोदियाल

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण बंद होने का श्रेय सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली ट्रस्ट के चंदे की राशि को बीकेटीसी के खाते में जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 26 Aug 2024 11:06 AM
share Share

वही प्रभाव इस्तेमाल कर दिल्ली ट्रस्ट में जमा पैसा बीकेटीसी के खाते में जमा कराया जाए दिल्ली ट्रस्ट की मंदिर निर्माण वाली भूमि को भी बीकेटीसी के नाम कराया जाए दर्ज

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

दिल्ली बौराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण बंद होने का श्रेय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया। उन्होंने निर्माण बंद होने और ट्रस्ट भंग होने के पीछे सीएम धामी का प्रभाव बताया। सोमवार को मीडिया में जारी एक बयान में गोदियाल ने कहा कि अब इसी प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली ट्रस्ट की ओर से जमा कराए गए चंदे की पूरी रकम को भी श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के खाते में जमा कराया जाए।

गोदियाल ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की ओर से एक पत्र सोशल मीडिया में दिया गया है। इसमें मंदिर निर्माण बंद किए जाने के साथ ही ट्रस्ट को भंग किए जाने की बात की गई है। कहा कि उत्तराखंड के सभी लोग दिल्ली में केदारनाथ के नाम से मंदिर बनने और ट्रस्ट गठन से आहत थे। सभी ने इसका विरोध किया। ऐसे में ये सभी की जीत है।

सरकार से इस मामले में माफी मांगने की मांग की गई थी। हम अब सरकार पर माफी मांगने को दबाव नहीं डालेंगे। क्योंकि सरकार से राज्य की प्रतिष्ठा जुड़ी है। सभी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी कि वे अपने प्रभाव का प्रयोग कर ट्रस्ट को काम रोकने को कहें। केदारनाथ नाम से कोई संस्था पंजीकृत न हो, ऐसी व्यवस्था की मांग की गई थी। सीएम के प्रभाव से अब ऐसा हुआ है। सीएम का प्रभाव ही हमारी ताकत है। प्रभाव का इस्तेमाल करने से ही न सिर्फ काम रुका, बल्कि ट्रस्ट भी भंग हो रहा है।

कहा कि अब इसी प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उस पैसे को बीकेटीसी के खाते में जमा कराया जाए, जो चंदे के रूप में दिल्ली ट्रस्ट ने जमा कराए हैं। दिल्ली में जो केदारशीला है, उसे वापस श्रीकेदारनाथ धाम लाकर सम्मान के साथ स्थापित किया जाए। दिल्ली में जिस जमीन पर केदारनाथ मंदिर का निर्माण होना था, उसे भी बीकेटीसी के नाम किया जाए। जब तक ये काम पूरे नहीं होते, तब तक ये मुहिम अधूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें