Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनEPFO Cancels Nidhi Aapke Dwar Program in Disaster-Hit Districts of Uttarakhand

बारिश और भूस्खलन के चलते तीन जिलों में नहीं लगेंगे ईपीएफओ के कैंप

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में आपदा को देखते हुए 'निधि आपके द्वार' कार्यक्रम रद्द कर दिया है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल में 27 अगस्त को...

बारिश और भूस्खलन के चलते तीन जिलों में नहीं लगेंगे ईपीएफओ के कैंप
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 23 Aug 2024 11:42 AM
हमें फॉलो करें

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की ओर से इस बार आपदा को देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में निधि आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है। बाकी जिलों में यह कार्यक्रम मंगलवार 27 अगस्त होगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि बारिश और भूस्खलन को देखते हुए तीन पर्वतीय जिलों में इस बार कैंप नहीं लगेगा। देहरादून में राजपुर रोड स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यालय, हरिद्वार में मैसर्स मुंजाल शोवा लिमिटेड बहादराबाद, टिहरी गढ़वाल में मैमर्स पनाम्बी तपोवन रिजॉर्ट, तपोवन सिराईं और पौड़ी गढ़वाल में नगर पालिका पौड़ी में कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसमें ईपीएफओ अंशधारकों, पेंशनरों, नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही यूएएन में सही केवाईसी सीडिंग, सदस्यों के प्रोफाइल में संशोधन के साथ ही डिजिटल सिग्नेचर और पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही नए पेंशनर्स को पेंशन भुगतान के आदेश भी दिए जाएंगे। इन देहरादून और हरिद्वार में आयोजित होने वाले कैंप में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की टीम भी मौजूद रहेगी। जो कर्मचारियों के बीमा मामलों का निस्तारण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें