पेयजल के राजकीयकरण की मांग को नए सिरे से आंदोलन
देहरादून में पेयजल के राजकीयकरण और ट्रेजरी से वेतन, पेंशन भुगतान की मांग को लेकर जल संस्थान जल निगम संयुक्त मोर्चा की बैठक होने जा रही है। आंदोलन की घोषणा की जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने...
राजकीयकरण तक ट्रेजरी से वेतन, पेंशन भुगतान न होने पर कर्मचारी नाराज जल संस्थान जल निगम संयुक्त मोर्चा की आज बैठक, आंदोलन का होगा ऐलान
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
पेयजल के राजकीयकरण और राजकीयकरण होने तक ट्रेजरी से वेतन, पेंशन भुगतान की मांग को लेकर नए सिरे से आंदोलन शुरू होने जा रहा है। जल संस्थान जल निगम संयुक्त मोर्चा की बुधवार को होने वाली बैठक में आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
संयोजक रमेश बिंजौला और विजय खाली ने बताया कि पेयजल के राजकीयकरण को जनवरी 2024 से आंदोलन चल रहा है। दो बार हड़ताल का ऐलान किया जा चुका है। दोनों बार सरकार की ओर से जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर हड़ताल को स्थगित कराया गया। इसके बावजूद पेयजल के राजकीयकरण और राजकीयकरण होने तक ट्रेजरी से वेतन, पेंशन भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं की गई। न ही कोई फाइल आगे बढ़ाई गई। इससे शासन की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार कर्मचारी नए सिरे से आंदोलन करेंगे। इस बार मांगों के पूरा न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बार हड़ताल तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।