Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDemand for Haridwar Medical College NRP President Seeks Increased Seats

मेडिकल कॉलेज शुरू करने की मांग

देहरादून में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार मेडिकल कॉलेज शुरू करने और सीटें बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि नीट में 610...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 12 Sep 2024 12:56 PM
share Share

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में शुरू करने एवं सीटें बढ़ाने को प्रयास करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम के जनसंपर्क अधिकारी हरीश कोठारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नीट में 610 अंक लाने वाले सामान्य श्रेणी के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों को भी सरकारी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल रहा है। प्राइवेट कॉलेजों की फीस करोड़ों में है, जिसे आम आदमी वहन नहीं कर सकता। कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से वार्ता की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें