बेटियों में दिखा सेना में अफसर बनने का जज्बा, 70.49 फीसदी ने दी एनडीए की परीक्षा
देहरादून के 57 केंद्रों पर यूपीएससी द्वारा रविवार को आयोजित एनडीए व सीडीएस की परीक्षा का आयोजन किया गया। लड़कियों को परीक्षा में शामिल होने का पहला मौका था। सेना में अफसर बनने का जज्बा और उत्साह...
देहरादून के 57 केंद्रों पर यूपीएससी द्वारा रविवार को आयोजित एनडीए व सीडीएस की परीक्षा का आयोजन किया गया। लड़कियों को परीक्षा में शामिल होने का पहला मौका था। सेना में अफसर बनने का जज्बा और उत्साह बेटियों में साफ तौर पर झलका। वह बेहद उत्साहित नजर आई। शहर के परीक्षा केंद्रों से निकलकर उन्होंने खुशी का इजहार किया। बेटियों का कहना था कि बेटियां अब देश की सेवा सीमाओं पर कर सकेगी। एडीएम केके मिश्रा की निगरानी में हुई परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि एनडीए की परीक्षा दो पालियों में हुई। जिले के 57 केंद्रों पर कुल 13861 अभ्यर्थी थे। पहली पाली में 9771 ने परीक्षा दी और 4090 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 9589 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे और 4272 ने परीक्षा छोड़ दी। सीडीएस की परीक्षा में तीन पालियों में हुआ। पहली में कुल 9154 में से 6033, दूसरी में 9154 में से 6014, तीसरी में 4178 में से 2747 ने परीक्षा दी। कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन परीक्षा केंद्रों पर किया गया। सभी अभ्यर्थी मास्क लगाकर पहुंचे और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन कराया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कर्मचारी तैनात किये गये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।