Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनConstruction of Kedarnath Temple in New Delhi Halted Amidst Opposition from Congress and Local Priests

दिल्ली केदारनाथ मंदिर निर्माण रुकना कांग्रेस की जीत : माहरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि नई दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर निर्माण का काम रोक दिया गया है। कांग्रेस और स्थानीय धर्माचार्यों के विरोध के कारण मंदिर निर्माण समिति को अपना फैसला...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 25 Aug 2024 02:17 PM
share Share

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नई दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर प्रकरण के पटाक्षेप पर कहा कि मंदिर निर्माण का काम रोक दिया गया है। कांग्रेस के दबाव में ही मंदिर निर्माण रुका है। मंदिर निर्माण रुकने से भाजपा की राजनीति का भी पटाक्षेप हो गया है। मंदिर निर्माण का स्थानीय धर्माचार्यों एवं कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया। इसके बाद मन्दिर निर्माण समिति को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 12वीं 13वीं सदी में स्थापित श्रीकेदारनाथ का अनादिकाल से अपना ऐतिहासिक, पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व है। यही नहीं सनातन धर्म के अनुसार केदारनाथ ऋषियों की तपस्थली रहा है। पांडवों द्वारा महाभारत के युद्ध के उपरान्त यहीं पर शिव की शरण लेकर अपने कुटुम्ब जनों की हत्या के पाप से मुक्ति पाई थी। नई दिल्ली में बनने वाले मन्दिर निर्माण को रोका जाना करोड़ों करोड़ शिव भक्तों की जीत का परिचायक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें