Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dehradun dm caught over rating of liquor shop

जब ठेके पर शराब की बोतल खरीदने खुद पहुंच गए DM साहब, क्यों हो रही खूब तारीफ

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लंबे समय से 'जामपसंद' लोग इस बात की शिकायत कर रहे थे कि ठेकों पर उनसे शराब की तय कीमत से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। डीएम साहब खुद एक ठेके पर शराब खरीदने पहुंच गए तो शिकायतों को सच पाया।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 19 Sep 2024 12:04 PM
share Share

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लंबे समय से 'जामपसंद' लोग इस बात की शिकायत कर रहे थे कि ठेकों पर उनसे शराब की तय कीमत से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। इस बीच बुधवार देर शाम देहरादून के डीएम सविन बंसल खुद गाड़ी चलाकर ओल्ड मसूरी रोड शराब ठेके पर पहुंच गए। उन्होंने यहां पर शराब खरीदी, तो उनसे भी 20 रुपये ज्यादा वसूली कर ली। उन्होंने तुरंत आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाया। ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सोशल मीडिया पर डीएम साहब का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। डीएम के ऐक्शन की लोग तारीफ कर रहे हैं।

उधर, जिलेभर में डीएम के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान चलाया तो ओवररेंटिंग पाई गई। डीएम सविन बंसल ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें ओवररेटिंग, रेट चस्पा नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर वह ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। लाइन में लगकर उन्होंने शराब खरीदी तो उन्हें 660 की बोतल, 680 रुपये की दी गई। उधर, एडीएम जय भारत सिंह ने जाखन के ठेके पर छापेमारी, जहां ओवररेटिंग पाई गई। एसडीएम हरिगिरी चूना भट्टा के ठेके पर पहुंचे, यहां भी ओवररेटिंग मिली। मैनेजर ने माफीनामा दिया।

ठेके पर शराब खरीदते डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने ओवरेटिंग पकड़ने के लिए डीएम की कार्रवाई की तारीफ की। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि उनके शहर में भी इस तरह अधिकारियों को ठेके पर छापेमारी करके अवैध कीमत लेने वालों पर ऐक्शन लेना चाहिए।

लोग बोले, सेल्समैन कर रहे हैं अभद्रता

डीएम के निर्देश पर एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम हर गिरी, शालिनी नेगी ने छापेमारी की तो ओवर रेटिंग की शिकायत तो मिली ही,लोगों ने मौके पर ही अफसरों से ओवररेंटिंग के साथ अभद्रता की शिकायत की। कई सेल्समैनों के व्यवहार की भी शिकायत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें