Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Cold attack will increase in Uttarakhand likely of rain and snowfall in state

उत्तराखंड में बढ़ेगा कोल्ड अटैक, आज से बारिश-बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शुक्रवार-शनिवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने सभी पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शुक्रवार-शनिवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने सभी पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही मसूरी, धनोल्टी, चकराता, जोशीमठ, औली, नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत समेत दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से गुरुवार शाम जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के बाद शनिवार को इसमें तेजी आ सकती है। वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बहुत हल्की बारिश की संभावना बन रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में शुक्रवार से ही बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद शनिवार को दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी खासे हिमपात की स्थितियां बन रही हैं। नए साल से पहले मौसम में आ रहे इस बदलाव से साल के आखिर में उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 3 दिन का येलो अलर्ट; तेज हवाओं से और बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी देहरादून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक है। नैनीताल में अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस और मसूरी में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बता दें कि, उत्तर भारत के कई हिस्से इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम अधिकतर शुष्क रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर से ऊंचाई वाले और मध्यम पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला के पास लोकप्रिय भ्रमण स्थल कुफरी में अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रमुख पर्यटन स्थल धर्मशाला और मनाली में क्रमशः 21.4 डिग्री सेल्सियस और 12.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें