Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cheaper treatment in uttarakhand government hospitals vip wards expensive know new rate list

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में अब मिलेगा सस्ता इलाज, VIP वार्ड हुए मंहगे; क्या है नई रेट लिस्ट

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लोगों को अब पहले के मुकाबले सस्ता इलाज मिलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 12 Dec 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लोगों को अब पहले के मुकाबले सस्ता इलाज मिलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। धामी सरकार ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दरों में एकरूपता लाने के लिए जरूरी बदलाव को मंजूरी दे दी। बैठक के बाद सचिव शैलेश बगोली ने सभी फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाज की दरों के संदर्भ में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। इसमें आमलोगों को जहां राहत दी गई है वहीं वीआईपी वार्डों की दरों में इजाफा किया है।

उधर, सचिव चिकित्सा शिक्षा आर. राजेश कुमार ने बताया कि नई दरों के तहत मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आईपीडी में भर्ती होने पर मरीज को अब 89 रुपये की जगह 50 रुपये देने होंगे। जनरल वार्ड में भर्ती होने पर मरीज को अब 25 रुपये चुकाने होंगे। अभी तक इसके लिए 35 रुपये देने होते थे। मेडिकल कॉलेजों की ओपीडी पर्चे की फीस में मामूली इजाफा हुआ है। पहले ओपीडी का पर्चा 17 रुपये में बनता था जो अब 20 रुपये में बनेगा।

इलाज की दरें भी समान अब तक मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दरों में भारी विसंगति थी। दून में ओपीडी का पर्चा जहां 17 रुपये में बनता था वहीं अल्मोड़ा में इसके लिए 28 रुपये वसूले जाते थे। श्रीनगर व हल्द्वानी में ओपीडी पर्चे का शुल्क पांच रुपये तय था। अब विभाग ने सब जगह ओपीडी शुल्क 20 रुपये तय कर दिया है।

इसी तरह श्रीनगर में एक्सरे 75 रुपये में, हल्द्वानी में 90, देहरादून में 84 और अल्मोड़ा में 426 रुपये में हो रहा था। इस दर को समान करते हुए 133 रुपये कर दिया है। सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी और श्रीनगर में 1000,दून में 1722 और अल्मोड़ा में 2285 रुपये लिए जाते थे, अब सभी जगह 1350 रुपये लिए जाएंगे। एमआरआई के लिए दून में 3500 और अल्मोड़ा में 3000 रुपये लिए जा रहे थे, अब इसके लिए 2848 रुपये तय कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें