चारधाम यात्रा: उत्तराखंड में 43 ड्राइविंग नियम नहीं मानें तो पुलिस का होगा ऐक्शन, कटेगा भारी-भरकम चालान
- संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह के अनुसार पिछले वर्ष भी इसी प्रकार एडवाइजरी जारी की गई थी। अब कुछ नए संशोधनों के साथ एडवाइजरी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार तक इसे जारी करने की योजना है।

चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले दूसरे राज्यों के वाहनों के लिए एडवाइजरी का खाका तैयार कर लिया है। यात्रा मार्ग पर रात दस बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा।सभी कामर्शियल वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य होगा।
हर वाहन में उसके फिटनेस, आरसी, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण, परमिट और टैक्स से जुड़े सभी दस्तावेज साथ रखने होंगे। यात्रा पर आने वाले कामर्शियल वाहनों के लिए इसी प्रकार के करीब 43 मानक तय किए गए हैं।
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह के अनुसार पिछले वर्ष भी इसी प्रकार एडवाइजरी जारी की गई थी। अब कुछ नए संशोधनों के साथ एडवाइजरी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार तक इसे जारी करने की योजना है।
चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग ने एडवाइजरी तैयार कर रहा है। इसमें वाहनों के संचालन के मानक और जरूरी सूचनाएं शामिल की गई हैं। मालूम हो कि उत्तराखंड को प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।
दूसरा, पर्वतीय राज्य होने की वजह से यहां वाहन चलाना मैदानी क्षेत्रों के मुकाबले कुछ ज्यादा कठिन हैं। इसलिए पहले ही सभी वाहनों के लिए मानक तय किए जा रहे हैं। ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।
ट्रैफिक नियम नहीं मानने वालों पर होगा ऐक्शन
चारधाम यात्रा के दौरान राज्य में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के वाहन आते हैं। ऐसे में यातायात का दबाव बढ़ता है। परिवहन, सचिव बृजेश कुमार संत ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए परिवहन से जुड़े मानक बनाए जा रहे हैं, जिनका पालन करने से यातायात नियंत्रित रहेगा। जल्द ही एडवाइजरी जारी कर दी जाएगी।
केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों के कपाट खुलने की यह तारीख
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 30 अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। भगवान ‘भोले’ को समर्पित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे।
चारधाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे होगा
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।
हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
यहां होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में 20, विकासनगर में 15, ऋषिकेश में 30 रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए। पर्वतीय जिलों में पंजीकरण काउंटर खोले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।