चिराग, राजा, सृष्टि, लक्षिका और मयंक का नवोदय में चयन
लोहाघाट क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों का जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा छह के लिए चयन हुआ है। अल्पाइन स्कूल से चिराग जोशी और राजा अधिकारी, शिशु मंदिर बाराकोट से सृष्टि कोहली और लक्षिता वर्मा, और...

लोहाघाट क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं का जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा छह में चयन हुआ है। अल्पाइन स्कूल के चैयरमैन अशोक अधिकारी, प्रबंधक डीडी जोशी और प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने बताया कि स्कूल के छात्र चिराग जोशी और राजा अधिकारी का चयन हुआ है। शिशु मंदिर बाराकोट की सृष्टि कोहली व लक्षिता वर्मा का चयन हुआ है। प्रबंधक नंदा बल्लभ बगौली, प्रधानाचार्य निर्मल सिंह चौधरी, संजय वर्मा, राजेंद्र पाटनी, प्रकाश जोशी, बेनी प्रसाद, कमला जोशी, रीतिका, हेमा और खीमा जोशी ने खुशी जताई। प्रावि पुंडील की प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेनू देवी ने बताया कि छात्र मयंक सिंह चयनित हुए हैं। चयन पर बीईओ धनश्याम भट्ट, प्रेम सिंह, कुंदन सिंह, परी कुंवर ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।