मांग पूरी न हुई तो आत्मदाह करेंगे गुरिल्ले
- 17 फरवरी को सीएम आवास कूच करेंगे गुरिल्लेमांग पूरी न हुई तो आत्मदाह करेंगे गुरिल्ले मांग पूरी न हुई तो आत्मदाह करेंगे गुरिल्ले मांग पूरी न हुई तो आत
लोहाघाट, संवाददाता। एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया। उन्होंने नौकरी और पेंशन की मांग पूरी न होने पर 17 फरवरी को सीएम आवास कूच करने का निर्णय लिया। मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। गुरुवार को गुरिल्ला संगठन के चम्पावत जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रचारक ललित बगौली ने बताया कि ऑनलाइन बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि 18 दिसंबर 2024 को सीएम आवास कूच से पहले प्रमुख गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में वार्ता हुई। तब सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में और समस्त सचिवों के साथ एक बैठक की। जिसमें सचिव स्तर से गुरिल्लों की मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक माह बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर अगर सरकार 10 फरवरी तक गुरिल्लाओं को नौकरी और पेंशन नहीं देती है तो गुरिल्ला 17 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।
ऑनलाइन बैठक में ये पदाधिकारी मौजूद रहे
लोहाघाट। प्रदेश उपाध्यक्ष व टिहरी के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महासचिव व उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, सह मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत, नैनीताल जिलाध्यक्ष पुष्पा जलाल, प्रदेश संयोजक व अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष निशा पांडे, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुलोचना देवी, सह सचिव यशपाल चौहान, प्रदेश प्रवक्ता टीआर जखमोला, प्रदेश सह संचालक व रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, चमोली के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट, पौड़ी के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत,, देहरादून के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह गुंसाई, प्रदेश प्रचारक संगीता चौधरी, गीता जोशी टिहरी के महासचिव पीएल उनियाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।