सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या चिंता का विषय
- सरकारी स्कूलों को साधन संपन्न बनाने पर जोर दियासरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या चिंता का विषयसरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या चिंता का विषयस
लोहाघाट, संवाददाता। एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई है। संगठन की बुधवार को आयोजित त्रैवार्षिक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में छात्र संख्या बढ़ाने को मिलकर प्रयास करने की जरूरत बताई गई। सरकारी स्कूलों को साधन संपन्न बनाने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में प्रदेश और कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों ने भागीदारी की। लोहाघाट पर्यटक आवास गृह में जिलाध्यक्ष मोहन लाल सोनियाल की अध्यक्षता में हुई एससी- एसटी शिक्षक एसोसिएशन की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शुभारंभ किया। विधायक ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंडेकर की भांति शिक्षित बनकर संगठित और संघर्ष करने का आह्वान किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर विचार रखे। सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताते हुए इन स्कूलों को साधन संपन्न बनाए जाने की जरूरत बताई। जिससे देश के गरीब किसान वंचित वर्गों के बच्चों को शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सके। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की। यहां विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य चंद्र राम, सीईओ एमएस बिष्ट, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा, मंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ग्वासीकोटी, महामंत्री कुमाऊं मंडल सुनील टम्टा ने भी विचार रखे। महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा और जगदीश प्रसाद के संचालन में हुई गोष्ठी में मनोज कुमार, लता कालाकोटी, चन्द्रकला टम्टा, योगेन्द्र रावत, बलवीर सिंह राणा, संजय कुमार, वंदना टम्टा, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।