Panchayat representatives protested demanding extension of tenure by two years पंचायत प्रतिनिधियों ने दो साल कार्यकाल बढाने की मांग पर प्रदर्शन किया, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsPanchayat representatives protested demanding extension of tenure by two years

पंचायत प्रतिनिधियों ने दो साल कार्यकाल बढाने की मांग पर प्रदर्शन किया

लोहाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतों का दो साल कार्यकाल बढाए जाने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 19 June 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत प्रतिनिधियों ने दो साल कार्यकाल बढाने की मांग पर प्रदर्शन किया

लोहाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतों का दो साल कार्यकाल बढाए जाने की मांग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 24 जून से होने वाले प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई।
बुधवार को ब्लाक कार्यालय में ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में पंचायतों के चुनाव हुए थे, लेकिन कोविड के कारण दो साल का कार्यकाल बाधित रहा। जिसमें विकास कार्य भी नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में राज्य सरकार ने एक साल तीन माह का कार्यकाल बढाया था। इसके साथ ही राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में हरिद्वार में दो बार कार्यकाल बढाया था। पंचायत प्रतिनिधियों ने एक देश एक चुनाव के तहत उनका कार्यकाल भी बढाया जाए। इस दौरान उन्होंने 24 जून को प्रदेश के 12 जिलों में होने वाले आंदोलन की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी कार्यकाल को दो साल तक बढाने के लिए हरिद्वार जनपद से भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान भुवन चौबे, युगल किशोर धौनी, बीडीसी सदस्य मदन कलौनी, मुकेश कुमार, दीपा गोस्वामी, भीम सिंह देव, प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।