Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतHome Stays in Lohaghat to Offer Yoga and Panchakarma Facilities for Tourists

होम स्टे में योग और पंचकर्म की सुविधाएं मिलेंगी

नई पहल:::होम स्टे में योग और पंचकर्म की सुविधाएं मिलेंगीहोम स्टे में योग और पंचकर्म की सुविधाएं मिलेंगीहोम स्टे में योग और पंचकर्म की सुविधाएं मिलेंगी

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 29 Sep 2024 04:32 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। अब होम स्टे में योग और पंचकर्म की सुविधा भी मिलेगी। इसका मकसद लोगों को आयुष विधा से परिचित कराना है। योजना को लेकर होम स्टे संचालकों को जानकारी दी गई। लोहाघाट में राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तराखंड के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर और होम स्टे संयोजन के लिए समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुंसाई और जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने होम स्टे संचालकों को जानकारी दी। कहा, पर्यटकों को आयुष विधा से लाभान्वित करने के मकसद से होम स्टे में योग और पंचकर्म की सुविधा दी जाएगी। पर्यटकों को दिनचर्या, ऋतुचर्या, स्वास्थ्य परामर्श, प्रकृति परीक्षण, योगाभ्यास, पंचकर्म, औषधीय पौधों की जानकारी, टेली परामर्श आदि सुविधाएं मिलेंगीं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही होम स्टे संचालकों की आय में वृद्धि होगी। आयुष विधा का प्रचार भी होगा। होम स्टे संचालकों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया। बैठक में जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार, डॉ. भास्कर मेंहन्दीरत्ता, सोनिया आर्या, उमा, विजय कुमार देउपा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें