Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतEx-Servicemen Demand SIDCUL Establishment in Tanakpur-Banbasa Area

पूर्व सैनिकों ने टनकपुर-बनबसा में सिडकुल निर्माण की मांग

बनबसा के पूर्व सैनिकों ने टनकपुर-बनबसा में सिडकुल निर्माण की मांग की है और इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर और दीर्घकालिक प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 1 Sep 2024 06:22 AM
share Share

बनबसा। बनबसा के पूर्व सैनिकों ने टनकपुर-बनबसा में सिडकुल निर्माण की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन भेजा है। गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद के नेतृत्व में टनकपुर-बनबसा के पदाधिकारियों ने पत्र भेजते हुए बताया कि टनकपुर-बनबसा में तमाम प्रकार के उद्योग और प्रशिक्षण केंद्र खुलने से क्षेत्र के युवा पीढ़ियों और नागरिकों को एक दीर्घकालिक प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। जिसे आने वाली पीढ़ियां सदियों तक याद रखेंगी। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष कैप्टन हरिश्चंद्र कापड़ी, सचिव गोविंद बल्लभ भट्ट, चंद्रशेखर गहतोड़ी, पुष्कर कापडी, राजेंद्र सिंह अधिकारी, भोला दत्त भट्ट, बुद्धि बल्लभ पांडे, गणेश पाल, गगन चंद, उमेश चंद्र भट्ट आदि के हस्ताक्षर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें