लव जेहाद, थूक जेहाद छेड़ कर मुद्दों से ध्यान हटा रही है प्रदेश सरकार: प्रदीप
-लव जेहाद, थूक जेहाद छेड़ कर मुद्दों से ध्यान हटा रही है प्रदेश सरकार: प्रदीपलव जेहाद, थूक जेहाद छेड़ कर मुद्दों से ध्यान हटा रही है प्रदेश सरकार: प्र
चम्पावत, संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा का कहना है कि प्रदेश की धामी सरकार लव जेहाद, थूक जेहाद के नाम पर आम जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारी और महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। चम्पावत में पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने पत्रकार वार्ता में कहा कहा कि मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड को गुजरात मॉडल बना रहे हैं। आरोप लगाया कि सीएम रोजगार, महंगाई और महिलाओं के मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। चम्पावत विधान सभा समेत पूरे राज्य में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री लव जेहाद, थूक जेहाद का राग अलाप कर असल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान पूरे देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, पिथौरागढ़ में हुई सेना भर्ती ने इसे साबित किया है। उन्होंने कहा कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नारा देने वाले प्रधानमंत्री उद्योगपति अदाणी को बचा रहे हैं। उन्होंने अदाणी के घूस देने के मामले में भारत सरकार से कार्रवाई की मांग की। वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, मोहन अधिकारी, अशोक वर्मा, सौरभ साह, केएस सामंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।