चार नवंबर से शुरू होगी गोलज्यू संदेश यात्रा
चम्पावत में गोलज्यू संदेश यात्रा चार नवंबर से शुरू होगी। यह यात्रा 21 दिनों में उत्तराखंड के मंदिरों का भ्रमण करेगी और 2200 किमी की दूरी तय करेगी। यात्रा का उद्देश्य धरोहर और संस्कृति को जीवित रखना...
चम्पावत। चम्पावत में गोलज्यू संदेश यात्रा का शुभारंभ चार नवंबर को होगा। 21 दिन में यात्रा उत्तराखंड के तमाम मंदिरों का भ्रमण करेगी। यात्रा के आयोजन को लेकर अपनी धरोहर संस्था और गोलज्यू मंदिर समित ने बैठक में विचार विमर्श किया। संस्था के यात्रा संयोजक सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि यात्रा का शुभारम्भ चार नवंबर को गोलज्यू मंदिर में गणेश पूजन के बाद होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का आयोजन हर तीसरे वर्ष किया जाता है। धरोहर और संस्कृति को जीवित बचाए रखना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यात्रा 24 नवंबर को समाप्त होगी। 75 स्थानों से होकर यात्रा करीब 2200 किमी की दूरी तय करेगी। यात्रा के दौरान हस्त कला और शिल्पियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।